उत्तर प्रदेश के झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार उर्फ एस.के. बाबा की पत्नी नीलू रायकवार की मौत ने सबको हिला दिया है. नीलू का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला था, और अब ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है.
इसके बाद मृतका की मां सामने आईं और उन्होंने अपने दामाद यानी निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप ठोंक दिए हैं.
मां का दावा है कि दामाद के कई महिलाओं से गैरकानूनी रिश्ते थे. वो बेटी को बुरी तरह पीटता था. मां ने कहा कि पति की इन हरकतों से परेशान होकर बेटी ने सुसाइड कर लिया.
‘दूसरी महिलाओं संग अश्लील वीडियो पत्नी को दिखाता था’
मां ने बताया कि ससुराल वालों ने 8 महीने पहले बेटी के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. दामाद कई बार मायके आया, लेकिन हर बार झगड़ा करके चला गया और बेटी को नहीं ले गया. मां का आरोप है कि वो पत्नी को अपनी दूसरी महिलाओं वाली अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर मानसिक रूप से तंग करता था.
नीलू का मिला था शव
ये पूरा वाकया झांसी शहर कोतवाली इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी से सामने आया. नीलू कुछ समय से किराए के मकान में अकेली रह रही थीं. बुधवार सुबह मां रेखा ने फोन किया, लेकिन काफी देर तक नहीं उठा. मां खुद कमरे में पहुंचीं और गेट खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं. फिर पुलिस को बुलाया.
पुलिस ने गेट तोड़ा तो अंदर नीलू का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नीलू निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी थीं, इसलिए मामला तुरंत वायरल हो गया.
नीलू भी जुड़ी थी निषाद पार्टी के साथ
घटना के दिन नीलू बच्चों से मिलने ससुराल गई थीं और उन्हें नए कपड़े दिए थे. अगली सुबह शव किराए के कमरे में मिला. परिवार का कहना है कि नीलू पार्टी में पदाधिकारी थीं और मीटिंग्स में जाती थीं, जिससे पति नाराज रहता था.
पति ने आरोपों पर ये कहा
पति शिवकुमार रायकवार (एस.के. बाबा) का कहना है कि पत्नी के साथ कोई वारदात हुई है. शव की हालत देखकर लगता है कि कुछ गड़बड़ हुआ. कुछ लोग राजनीति कर अफवाह फैला रहे हैं. वो खुद को दुखी पति और पिता बता रहे हैं.
मंत्री संजय निषाद के सामने भी हुआ था विवाद
8 महीने पहले नीलू ने मंत्री संजय निषाद के सामने हंगामा किया था. संजय निषाद रथ यात्रा पर झांसी आए थे. नीलू तब महिला जिला सचिव थीं. उन्होंने मंत्री से मिलकर मीडिया को बताया कि पति मारपीट करता है और ससुराल से निकाल दिया.
अब पुलिस ने क्या बताया?
झांसी सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि जांच में अभी सुसाइड लग रहा है. पति-पत्नी में काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट का इंतजार है.
You may also like

MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये` 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल

जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी` से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे

पेट्रोल डालकर युवक को जलाने की कोशिश

दीपावली पर बुंदेलखंड को वंदे भारत की सौगात देने पर पूर्व सांसद आर के पटेल ने जताया मोदी सरकार का आभार

चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख` दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब




