मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा के सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रूप से संचालित हो रही है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, और हेली सेवाएं भी सुगमता से जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भेजा जाए, ताकि व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा सके और आवश्यक सुधार सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
धामी ने कहा कि यात्रा की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आगामी मानसून से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित अन्य धार्मिक यात्राओं के लिए भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। राज्य सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव बनाने हेतु सतत प्रयासरत है।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
Rajasthan: अब बारां जिला कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की मिली है धमकी
उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों को मिला विकास का तोहफा
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
Healthy Diet : वजन घटाने में मददगार ये फल, ज्यादा खाने से बिगड़ जाएगा डाइट प्लान